राघव चड्ढा का दावा: MCD में आए तो खत्म होगा भ्रष्टाचार, जानिए AAP की प्राथमिकताएं।

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी का दावा है कि इस बार जनता भाजपा के 15 साल के ‘कूड़े के राज’ से तंग आ चुकी है और बदलाव की ओर देख रही है।


‘आप’ के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने एक विशेष बातचीत में बताया कि अगर दिल्ली MCD की सत्ता उनके हाथ आती है, तो सबसे पहले कौन-कौन से काम किए जाएंगे और क्यों पार्टी को इस बार जीत मिलनी चाहिए।


'भ्रष्टाचार खत्म करना है तो केजरीवाल ही विकल्प'


जब भाजपा की ओर से लगातार भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगाए जाते हैं, तो राघव चड्ढा सीधा जवाब देते हैं, 'भ्रष्टाचार अगर किसी के DNA में है तो वो भाजपा है।


पूरे देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां घोटालों की लिस्ट खत्म नहीं होती। सिर्फ MCD की बात करें, तो भाजपा पार्षदों ने हर सड़क, हर गली, हर लेंटर से पैसा कमाया है।'


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक ही इलाज है भ्रष्टाचार के लिए - ईमानदारी। 'अरविंद केजरीवाल अकेले ऐसे नेता हैं, जो पूरे देश में सीना ठोककर कह सकते हैं कि वो कट्टर ईमानदार हैं। ये DNA ईमानदारी का है, और इसी से भ्रष्टाचार का इलाज संभव है।'


'भाजपा का मंत्र है बदनाम करना, हमारा है काम करना'


चुनाव के इस मुकाबले को राघव चड्ढा दो रास्तों का चुनाव बताते हैं। एक ओर है भाजपा का ‘बदनाम किया है, बदनाम करेंगे’ वाला रवैया, और दूसरी तरफ है ‘आप’ का ‘काम किया है, काम करेंगे’ वाला मॉडल।


उन्होंने कहा, 'भाजपा की पूरी रणनीति स्टिंग ऑपरेशन, वीडियो और झूठ फैलाने तक सीमित है। जबकि हमारी तरफ से जनता के सामने 10 गारंटियां हैं, जो केजरीवाल ने काम के दम पर दी हैं।'


चड्ढा ने दावा किया कि भाजपा नहीं चाहती कि ये चुनाव असल मुद्दों पर लड़ा जाए, इसलिए वो वीडियो और आरोपों का सहारा ले रही है। लेकिन जनता को साफ समझ आ गया है कि कौन काम कर रहा है और कौन सिर्फ बातें बना रहा है।


MCD में आने के बाद सबसे पहले करेंगे ये 7 बड़े काम


चुनाव जीतने पर ‘आप’ सबसे पहले दिल्ली की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करेगी। राघव चड्ढा ने साफ शब्दों में कहा कि MCD में सत्ता मिलते ही पार्टी 7 अहम काम तुरंत शुरू करेगी:


  1. सबसे पहले, कूड़े और गंदगी की सफाई। दिल्ली को गंदगी की राजधानी नहीं, भारत का गहना बनाया जाएगा।

  2. दूसरा, निगम के हर विभाग से भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा।

  3. तीसरा, सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलेगा।

  4. चौथा, नगर निगम की सड़कों को पीडब्ल्यूडी जैसी क्वालिटी में बदला जाएगा।

  5. पांचवां, व्यापारियों से जो शोषण हो रहा है, जैसे कन्वर्जन चार्ज, रेगुलराइजेशन फीस और सीलिंग, उसे खत्म किया जाएगा।

  6. छठा, रेहड़ी-पटरी वालों को वेंडिंग जोन दिए जाएंगे ताकि वो सम्मान से अपना रोजगार चला सकें।

  7. और सातवां, निगम के सभी पार्कों को सुधार कर दिल्लीवासियों के लिए बेहतर सार्वजनिक जगहें बनाई जाएंगी।


राघव ने कहा, 'दिल्ली देश की राजधानी है, लेकिन भाजपा ने इसे गंदगी और भ्रष्टाचार का घर बना दिया है। हम इसे पूरी तरह से बदलना चाहते हैं और इसके लिए पूरी तैयारी है।'


गुजरात चुनाव में भी AAP को भरोसा, कांग्रेस को बताया आउट ऑफ रेस


गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भी राघव चड्ढा ने जोरदार दावा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीते 27 साल में भाजपा को नहीं हरा सकी और अब तो उसकी हालत ऐसी है कि वो इस बार मुकाबले में ही नहीं दिख रही। 'कांग्रेस को इस बार शायद पांच से सात सीटें मिलें, उससे ज्यादा नहीं,' उन्होंने कहा।


उन्होंने ये भी जोड़ा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। ये वो मुद्दे हैं जिनसे लोगों का रोज का जीवन जुड़ा है।


'ये मुद्दे न भाजपा उठाती है, न कांग्रेस। हमारी राजनीति काम और सेवा पर आधारित है, और यही हमें बाकी पार्टियों से अलग बनाता है।'


आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ।

Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.