दिल्ली पुलिस ने गुरुवार शाम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के भाई और बिजनेसमैन समीर मोदी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। यूरोप से बिजनेस ट्रिप से लौटते ही उन्हें हिरासत में लिया गया। समीर मोदी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं—जिसमें रेप, धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और धमकी शामिल है। यह मामला 2019 से जुड़ा है और हाल ही में महिला की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। महिला के आरोप: झूठे वादों से शोषण और धमकियां महिला ने 10 सितंबर को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। FIR में उसने दावा किया कि समीर मोदी ने फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में करियर का मौका देने के बहाने उससे संपर्क किया। दिसंबर 2019 में उसे दिल्ली स्थित अपने आवास पर बुलाया और कथित तौर पर जबरदस्ती की। महिला का आरोप है कि समीर ने शादी का झूठा वादा करके कई बार उसके साथ रेप किया। जब उसने विरोध किया या रिश्ता तोड़ने की कोशिश की, तो उसे और उसके परिवार को धमकी दी गई। महिला का कहना है कि समीर ने अपने प्रभाव और पहचान का इस्तेमाल करके उसे डराने-धमकाने की कोशिश की और चुप रहने पर मजबूर किया। समीर मोदी के वकीलों का पलटवार: ब्लैकमेलिंग और 50 करोड़ की मांग दूसरी ओर, समीर मोदी की कानूनी टीम ने इन आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है। उनके वकील सिमरन सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह केस झूठा और मनगढ़ंत है। उन्होंने दावा किया कि महिला पिछले कुछ वर्षों से समीर के साथ रिलेशनशिप में थी और अब उनसे 50 करोड़ रुपए की मांग कर रही है। वकीलों का कहना है कि समीर ने खुद अगस्त 2024 में अलग-अलग पुलिस अधिकारियों के सामने महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। उनके पास वॉट्सऐप चैट के सबूत भी हैं, जिसमें कथित तौर पर महिला ने पैसों की मांग की है। वकीलों ने दिल्ली पुलिस पर जल्दबाजी में कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। कोर्ट और पुलिस की कार्रवाई गिरफ्तारी के बाद समीर मोदी को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सबूतों और गवाहों की जांच की जाएगी। वहीं, समीर के वकील लगातार यह दावा कर रहे हैं कि यह केस केवल पैसों की उगाही के लिए रचा गया है। पहले भी विवादों में घिरे समीर मोदी यह पहली बार नहीं है जब समीर मोदी विवादों में आए हों। वे पहले भी पारिवारिक संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाई में फंसे रह चुके हैं। पिता केके मोदी की 11,000 करोड़ रुपए की संपत्ति को लेकर समीर, उनकी मां बीना मोदी और भाई-बहनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। पिछले साल भी उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर ने कंपनी की बोर्ड मीटिंग के दौरान उन पर हमला किया। उनका आरोप था कि यह उन्हें कंपनी से हटाने की साजिश का हिस्सा था। हालांकि बीना मोदी की तरफ से इन आरोपों से इनकार किया गया। अगस्त 2024 में आखिरकार समीर को कंपनी के बोर्ड से हटा दिया गया। ललित मोदी और पारिवारिक पृष्ठभूमि समीर मोदी, IPL के पूर्व कमिश्नर और चर्चित कारोबारी ललित मोदी के छोटे भाई हैं। ललित मोदी की कंपनी मोदी इंटरप्राइजेज की कुल नेटवर्थ लगभग 12 हजार करोड़ रुपए है, जो एग्रो, टोबैको, पान मसाला, कॉस्मेटिक, रिटेल और एंटरटेनमेंट जैसे कई क्षेत्रों में कारोबार करती है। ललित मोदी खुद 2010 से विवादों में हैं। उन पर IPL की बोली प्रक्रिया में हेराफेरी, मनी लॉन्ड्रिंग और FEMA उल्लंघन के आरोप लगे थे। इसके बाद वे भारत छोड़कर लंदन चले गए और आज तक वापस नहीं लौटे। बहरहाल, समीर मोदी की गिरफ्तारी ने एक बार फिर मोदी परिवार को सुर्खियों में ला दिया है। जहां महिला गंभीर आरोप लगाकर न्याय की मांग कर रही है, वहीं समीर की कानूनी टीम इसे साजिश और ब्लैकमेलिंग करार दे रही है। आने वाले दिनों में पुलिस जांच और कोर्ट की सुनवाई से ही तय होगा कि सच्चाई किस तरफ है। लेकिन इतना साफ है कि यह मामला आने वाले समय में बड़ा राजनीतिक और कारोबारी विवाद खड़ा कर सकता है। Comments (0) Post Comment