हथनी कुंड से छोड़े पानी ने बढ़ाया दिल्ली का संकट, यमुना फिर उफान पर

  • Category:

    दिल्ली NCR

  • Subcategory:

    Delhi NCR News Updates

दिल्ली में अलर्ट मोड पर प्रशासन

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी साफ नजर रहा है। हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथनी कुंड बैराज से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है और 204.5 मीटर के चेतावनी स्तर को पार कर गया है।

गुरुवार को लोहा पुल के पास यमुना ने चेतावनी सीमा को लांघ दिया। इससे पहले 23 जुलाई और 3 अगस्त को भी जलस्तर 204.13 से 204.14 मीटर तक पहुँच चुका था, लेकिन 7 अगस्त को यह 204.15 मीटर दर्ज किया गया, जो इस मानसून का अब तक का सबसे ऊँचा जलस्तर है।



हथनी कुंड से छोड़ा गया रिकॉर्ड पानी

बुधवार सुबह से हथनी कुंड बैराज से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा में अचानक

  • Share:

Comments (0)