बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। अब 1 अगस्त से हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगी।यह स्कीम पूरे राज्य में लागू होगी और इससे करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा।इसका मतलब है कि अगर कोई परिवार हर महीने 125 यूनिट या उससे कम बिजली इस्तेमाल करता है, तो उसका बिजली बिल पूरी तरह माफ रहेगा।नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस फैसले की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि सरकार शुरू से ही सस्ती बिजली देने की कोशिश कर रही है।अब उन्होंने तय किया है कि 1 अगस्त 2025 से हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना होगा।सोलर पावर का भी होगा फायदानीतीश कुमार ने सिर्फ मुफ्त बिजली तक बात सीमित नहीं रखी, बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि सरकार आने वाले तीन सालों में सौर ऊर्जा पर बड़ा काम करने जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की सहमति लेकर उनके घरों की छतों पर या फिर नजदीकी सार्वजनिक जगहों पर सोलर प्लांट लगवाएगी।जो परिवार बहुत गरीब हैं, उनके लिए सोलर प्लांट लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। बाकी के लोगों के लिए भी सरकार आर्थिक मदद देगी ताकि ज्यादा से ज्यादा घर सोलर से बिजली पा सकें।सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले तीन सालों में राज्य में करीब 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाए।बिजली बिल से मिलेगी बड़ी राहतबिहार के लाखों ऐसे परिवार हैं जो कम बिजली इस्तेमाल करते हैं। उनके लिए ये स्कीम बहुत फायदेमंद साबित होगी।अब तक उन्हें हर महीने का बिल देना पड़ता था, लेकिन अगस्त से अगर उनका इस्तेमाल 125 यूनिट तक रहेगा, तो उन्हें एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा।इस फैसले से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। साथ ही इससे राज्य में बिजली की बचत को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि लोग सोच-समझकर बिजली का इस्तेमाल करेंगे।शिक्षा विभाग में भी होगी नई भर्तियांमुख्यमंत्री ने इसी दौरान एक और बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में जल्द ही नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी।उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की जो भी खाली जगहें हैं, उनकी जल्द से जल्द गिनती की जाए।इसके बाद TRE 4 की परीक्षा के ज़रिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि इन भर्तियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा, और यह सिर्फ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।नीतीश के एलान पर सियासी हलचल तेजचुनाव के ठीक पहले नीतीश कुमार के इन बड़े फैसलों ने सियासी गलियारों में भी हलचल बढ़ा दी है। विपक्ष इसे चुनावी स्टंट कह रहा है तो नीतीश समर्थक इसे जनता के लिए राहत मान रहे हैं।वैसे भी बिजली एक ऐसा मुद्दा है जो हर घर से जुड़ा है, और अगर सरकार फ्री बिजली दे रही है तो इसका असर चुनावी नतीजों पर भी पड़ सकता है।राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुफ्त बिजली की घोषणा गरीब तबके में सीधा असर डाल सकती है।साथ ही सौर ऊर्जा की बात कर नीतीश ने यह भी संदेश दिया है कि उनकी सरकार सिर्फ मुफ्त देने की नहीं, बल्कि आगे की योजना बनाने में भी लगी हुई है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
बिहार चुनाव 2025: महिलाओं की भूमिका, नीतीश, कांग्रेस और जन सुराज की योजनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण Sep 26, 2025 Read More