कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को राज्य के सभी नियोक्ताओं — कंपनियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और ठेकेदारों — से एक विशेष अपील की है। उन्होंने आग्रह किया है कि बिहार के श्रमिकों को तीन दिन का सवैतनिक (पेड) अवकाश दिया जाए, ताकि वे अपने गृह राज्य लौटकर 6 और 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में मतदान कर सकें। शिवकुमार ने कहा कि बिहार के हजारों लोग कर्नाटक, खासतौर पर बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में काम करते हैं, और वे राज्य की अर्थव्यवस्था और विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों का योगदान विशेष रूप से निर्माण (construction) और सेवा (service) क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र को मजबूत करने की पहल डी.के. शिवकुमार ने अपने खुले पत्र में कहा — “मैं सभी कंपनियों, उद्योगपतियों, बिल्डरों, दुकानदारों, होटलों और ठेकेदारों से अपील करता हूं कि वे बिहार के मतदाताओं को कम से कम तीन दिन का सवैतनिक अवकाश दें ताकि वे अपने राज्य जाकर मतदान कर सकें। इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी।” उन्होंने आगे कहा कि हर नागरिक का मत अमूल्य है और प्रवासी मजदूरों को भी लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने का पूरा अवसर मिलना चाहिए। बिहार के प्रवासी श्रमिकों का योगदान कर्नाटक में बिहार से आए लाखों लोग निर्माण स्थलों, होटलों, फैक्ट्रियों और सर्विस सेक्टर में काम करते हैं। ये मजदूर राज्य की शहरी विकास और आर्थिक प्रगति में निरंतर योगदान दे रहे हैं। शिवकुमार का कहना है कि ऐसे लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित नहीं होना चाहिए। उनकी यह पहल न सिर्फ सामाजिक दृष्टि से सराहनीय है बल्कि इससे प्रवासी कामगारों में अपने नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है —- पहला चरण: 6 नवंबर- दूसरा चरण: 11 नवंबर कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार की यह अपील तब आई है जब कुछ दिन पहले उन्होंने बेंगलुरु में बिहार एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की थी। उस दौरान उन्होंने बिहार में महागठबंधन (RJD + कांग्रेस + अन्य सहयोगी दलों) के समर्थन की भी अपील की थी। Comments (0) Post Comment
गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, नोएडा की युवती पर पुलिस की नजर Nov 06, 2025 Read More
दो पार्टियों को बराबर सीटें मिलने पर सरकार कैसे बनती है? जानिए हंग असेंबली की पूरी प्रक्रिया Nov 05, 2025
तेजस्वी यादव के बड़े चुनावी वादे: महिलाओं को ₹30,000, किसानों को मुफ्त बिजली और हर परिवार को नौकरी Nov 04, 2025