लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के तमाम आरोपों पर पलटवार करते हुए पाकिस्तान को भी खुली चेतावनी दी।दरअसल, 22 अप्रैल की आतंकवादी घटना के बाद पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करते हुए उन्होंने संसद में कई बड़ी बातें कहीं।साथ ही, उन्होंने सेना को मिले फ्री हैंड, 9 मई की रात अमेरिका से आए कॉल और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे मुद्दों पर खुलकर जवाब दिया। आइए जानते हैं उनके भाषण की 10 सबसे अहम बातें।‘मैं विदेश से लौटा और सेना को तुरंत खुली छूट दी’सबसे पहले, PM मोदी ने बताया कि 22 अप्रैल को वो विदेश में थे, लेकिन जैसे ही पहलगाम की घटना की खबर मिली, उन्होने तुरंत अपने देश भारत की ओर रुख किया।वापसी के बाद, उन्होंने हाई-लेवल मीटिंग की और सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी। उन्होंने स्पष्ट कहा, 'सेना तय करे कि कब, कहां और कैसे जवाब देना है।'पाकिस्तान की सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश नाकामइसके बाद, PM मोदी ने कहा कि पहलगाम की घटना एक सोची-समझी साजिश थी जिसमें निर्दोषों से धर्म पूछकर उन्हें मारा गया।गौर करने वाली बात ये है कि, इसका मकसद भारत में सांप्रदायिक दंगे फैलाना था। लेकिन देशवासियों ने एकजुटता के साथ इस साजिश को विफल कर दिया और सेना ने आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया।9 मई की रात अमेरिका से आया था फोनवहीं, PM मोदी ने खुलासा किया कि 9 मई की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने उनसे बात करनी चाही थी। उस समय वो सेना के साथ मीटिंग में थे, इसलिए कॉल नहीं ले पाए।बाद में बात होने पर उपराष्ट्रपति ने बताया कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने की तैयारी में है। फिर PM मोदी ने साफ कह दिया, 'अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम गोले से जवाब देंगे।'‘परमाणु ब्लैकमेलिंग अब काम नहीं आने वाली’आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को बेअसर बताया। उन्होंने कहा कि भारत अब इस ब्लैकमेलिंग से डरने वाला नहीं है।पाकिस्तान के कई एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा है और कुछ अब भी ICU में हैं। भारत ने बहावलपुर और मुरीदके जैसे ठिकानों को जमींदोज कर दिया।‘22 मिनट में लिया आतंकियों से बदला’आगे PM मोदी ने ये भी बताया कि भारत ने आतंकवादी हमले का जवाब मात्र 22 मिनट में दे दिया।6-7 मई की रात जब पाकिस्तान हड़बड़ा रहा था, भारत की सेना पहले से तैयार थी। पाकिस्तान को अंदाजा भी नहीं था कि भारत इतनी तेज कार्रवाई करेगा।'हमने आतंकियों की नाभि पर हमला किया'वास्तव में, प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी रणनीति एकदम स्पष्ट थी, सर्जिकल स्ट्राइक हो, बालाकोट एयरस्ट्राइक या फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर’, हर बार भारत ने आतंकियों की जड़ पर वार किया। ऑपरेशन सिंदूर में भी ऐसा ही किया गया।पाकिस्तानी एयरबेस ICU मेंपाकिस्तान का बुनियादी रक्षा ढांचा अब खतरे में है। PM मोदी ने कहा कि कई एयरबेस ICU में हैं और ये दिखाता है कि तकनीक आधारित युद्ध में भारत की तैयारी कितनी जबरदस्त है। भारतीय ड्रोन और मिसाइलों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।‘विदेश नीति पर दुनिया ने भारत का साथ दिया’इस बीच, विपक्ष के विदेश नीति पर आरोपों का जवाब देते हुए PM ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया के किसी भी देश ने भारत को रोकने की कोशिश नहीं की।सिर्फ 3 देशों ने पाकिस्तान का समर्थन किया जबकि फ्रांस, रूस, जर्मनी, क्वॉड और ब्रिक्स सभी ने भारत का समर्थन किया।कांग्रेस की राजनीति पर हमलाइसके साथ ही, PM मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि घटना के कुछ ही दिन बाद कांग्रेस नेता बयानबाजी करने लगे, ‘56 इंच का सीना कहां गया?’उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहलगाम जैसे गंभीर आतंकी हमले को भी अपनी राजनीति का मंच बना लिया।‘ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है’आखिर में, PM मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका नहीं है। उन्होंने दो टूक कहा, 'अगर पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया, तो उसे करारा जवाब मिलेगा।' भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और अब हर मोर्चे पर अपनी ताकत साबित कर रहा है।बहरहाल, आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
दिल्ली: बीमार का इलाज क्या होगा जब अस्पताल ही बीमार! सफदरजंग के गलियारे में भर गया बरसाती पानी Jul 31, 2025 Read More
SDM Rinku Singh Rahi Transfer: ‘कुछ लोग बौखला गए थे’, अफसर बोले, 'ये सिर्फ गंदगी की बात नहीं थी’ Jul 31, 2025 Read More
‘महावतार नरसिम्हा’ का धमाका! 400 करोड़ कमाने वाली ‘सैयारा’ को छठे दिन ही पछाड़ा Jul 31, 2025 Read More
‘ऑपरेशन महादेव-सिंदूर' को लेकर कांग्रेस का हमला, चव्हाण बोले, ‘नामकरण से हो रहा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण’ Jul 31, 2025