गाजियाबाद में गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा की मूर्तियों के विसर्जन को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन 5 सितंबर की सुबह 6 बजे से 7 सितंबर दोपहर 2 बजे तक लागू रहेगा। एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि गाजियाबाद के अलावा दिल्ली, हरियाणा और आसपास के अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में भक्तगण मुरादनगर गंगनहर, हिंडन घाट और ट्रोनिका सिटी पहुंचेंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और जाम की स्थिति से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। डायवर्जन प्लान इस प्रकार है: • मेरठ की ओर से आने वाले वाहनमेरठ से चलने वाले सभी भारी, मध्यम व हल्के मालवाहक वाहन और बसों को मुरादनगर गंगनहर की ओर जाने से रोका जाएगा। इन वाहनों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और हापुड़ मार्ग होते हुए एनएच-9 से उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। • मोदीनगर की ओर से आने वाले वाहनमोदीनगर से आने वाले सभी भारी और हल्के वाहन तथा बसें गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जा पाएंगी। ऐसे वाहन राज चौपला से हापुड़ मार्ग, फिर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और हापुड़ होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। • एएलटी (ALT) की ओर से आने वाले वाहनयहां से आने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहन तथा बसें गंगनहर मुरादनगर की ओर प्रतिबंधित रहेंगी। इन्हें एएलटी से हापुड़ चुंगी होकर आत्माराम स्टील के पास से होते हुए NH-9 पर डायवर्ट किया जाएगा। • मेरठ जानी और नानू की ओर से आने वाले वाहनइस रूट से आने वाले सभी प्रकार के वाहन मुरादनगर गंगनहर की ओर नहीं जा सकेंगे। • पाइपलाइन मार्ग (टीला मोड़ से)यहां से भारी और हल्के वाहन मुरादनगर की ओर नहीं जा पाएंगे। इन्हें लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जहां से ये वाहन डासना पेरीफेरल से निकलकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। • दुहाई पेरीफेरल उतार से आने वाले वाहनइस रास्ते से गंगनहर मुरादनगर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जिन वाहनों का गंतव्य मेरठ होगा, वे डासना पेरीफेरल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करेंगे। • आर्डिनेंस फैक्ट्री की ओर से आने वाले वाहनयहां से आने वाले सभी भारी और हल्के वाहन गंगनहर की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें कन्नौजा मार्ग से होते हुए NH-9 की ओर भेजा जाएगा। • दिल्ली बार्डर से आने वाले वाहनतुलसी निकेतन भोपुरा और सीमापुरी अप्सरा बॉर्डर से आने वाले भारी और हल्के मालवाहक वाहन गाजियाबाद में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन्हें रोड नंबर-56 चौधरी चरण सिंह मार्ग होते हुए गाजीपुर मंडी से यूपी गेट की ओर और फिर NH-9 पर डायवर्ट किया जाएगा।लोगों से अपील गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से इन रास्तों पर न जाएं और यात्रा से पहले डायवर्जन प्लान की जानकारी जरूर ले लें। यदि संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। इस बार विसर्जन के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो और त्योहार शांति और सौहार्द्र के साथ संपन्न हो सके। Comments (0) Post Comment
बिहार चुनाव 2025: महिलाओं की भूमिका, नीतीश, कांग्रेस और जन सुराज की योजनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण Sep 26, 2025 Read More