गाजियाबाद की वेव सिटी थाना पुलिस ने सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मारी। घायल बदमाश की पहचान अनुज उर्फ खम्भा उर्फ खब्बा, निवासी सेतूकुआं थाना खरखौदा, मेरठ के रूप में हुई है। उसके साथ पकड़े गए दूसरे बदमाश का नाम रफीक अहमद, निवासी बुलंदशहर बताया गया है। कॉपर वायर चोरी करने वाला गैंग था सक्रिय एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश एक ऐसे गिरोह का हिस्सा हैं जो महंगे कॉपर और अन्य धातु के वायर चोरी कर दिल्ली में बेचते थे। इस गैंग पर पहले से ही 20 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और बुलंदशहर में कई चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। रात में पुलिस पर फायरिंग की कोशिश पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात भूडगढ़ी मार्ग पर नाले के पास पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक प्लास्टिक के बोरों के साथ वहां से गुजरे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने बाइक तेज़ दौड़ा दी और भागने लगे। कुछ दूरी पर बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद एक बदमाश ने पैदल भागते हुए पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बरामद किए तमंचे और चोरी का वायर घायल बदमाश को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से पुलिस ने दो तमंचे, एक चोरी की बाइक और कॉपर वायर से भरे बोरे बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, ये लोग चोरी के बाद वायर को “ऑन डिमांड” दिल्ली की मार्केट में बेचते थे। एसीपी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था। हाल ही में मिली सूचना के आधार पर इलाके में चेकिंग बढ़ाई गई थी, जिसके चलते यह कार्रवाई सफल रही। अन्य जिलों में भी फैला गैंग का नेटवर्क पुलिस का कहना है कि यह गिरोह छोटे-छोटे ग्रुप में बंटकर काम करता है और अलग-अलग जिलों में लूट और चोरी की वारदातें करता है। वे बिजली के वायर, मशीनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निशाना बनाते हैं, क्योंकि इन्हें आसानी से कबाड़ मार्केट में ऊंचे दामों पर बेचा जा सकता है। फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है और गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है। Comments (0) Post Comment
गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, नोएडा की युवती पर पुलिस की नजर Nov 06, 2025 Read More