गाजियाबाद पुलिस ने अपराध पर शिकंजा कसते हुए महज 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले के अलग-अलग हिस्सों से 28 बदमाशों को अरेस्ट किया है। इनमें से 7 बदमाश पुलिस एनकाउंटर के बाद पकड़े गए हैं, जिनके पैरों में गोली लगी। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने बताया कि जिले में बढ़ती छिनैती और लूट की घटनाओं को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी और उनकी टीम लगातार शहर और देहात में निगरानी और कार्रवाई कर रही है। ऑन डिमांड कार चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार पुलिस की इस कार्रवाई में सबसे अहम सफलता कार चोरी करने वाले एक बड़े गैंग की गिरफ्तारी है। एनकाउंटर में घायल होकर पकड़े गए दो आरोपी – फारुख सलमानी (निवासी सौंदा, गाजियाबाद) और शहनवाज उर्फ गोलू (निवासी बेगमाबाद, मोदीनगर) – लंबे समय से चोरी की कारों का कारोबार कर रहे थे। इनके पास से चोरी की स्विफ्ट और ब्रेज़ा कार बरामद हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गैंग अब तक करीब तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से चोरी कर बेच चुका है। इन अपराधियों को लिंक रोड थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से अरेस्ट किया। लूट करने वाले तीन बदमाश भी धराए एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने जानकारी दी कि कविनगर पुलिस ने भी लूटपाट में शामिल तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम गुड्डू सैफी (निवासी भैंसरोली, अमरोहा), हेम सिंह (निवासी लठीरा माफी, अमरोहा) और मोनू शर्मा (निवासी शाहजहांपुर कला, अमरोहा) बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी कई वारदातों में शामिल रहे हैं और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। महिलाओं से लूट करने वाला गैंग पकड़ा मधुबन बापूधाम पुलिस ने भी मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिन्हें पैर में गोली मारी गई। इनमें रवि (निवासी रजबपुर, अमरोहा) और राजू पुत्र तिलक (निवासी रखेड़ा, अमरोहा) शामिल हैं। यह गैंग खासतौर पर गाजियाबाद और दिल्ली में महिलाओं से चेन स्नैचिंग और लूट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से ऐसी वारदातों में कमी आएगी। पूरे जिले में चला अभियान एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सिर्फ एनकाउंटर ही नहीं, बल्कि अन्य मामलों में भी पुलिस को सफलता मिली है। मुरादनगर में रेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि बाइक चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल 20 अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने बताया कि दिल्ली बॉर्डर से लगे इलाकों में सख्त चेकिंग की जा रही है ताकि अपराधियों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर, गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गाजियाबाद पुलिस का मानना है कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा होगा और आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस करेगी। Comments (0) Post Comment