हरियाणा के सोनीपत में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक CRPF जवान की रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई।जवान का नाम था कृष्ण कुमार, जो छत्तीसगढ़ में तैनात था और हाल ही में एक महीने की छुट्टी पर अपने गांव आया था। हत्या के वक्त वो अपने घर पर ही था।दरअसल, कुछ दिन पहले जवान का हरिद्वार में कांवड़ियों से झगड़ा हुआ था। पुलिस को शक है कि उसी झगड़े के चलते ये हत्या की गई।पुलिस गांव के ही 3 लोगों, निशांत, आनंद और अजय को शक के घेरे में मान रही है, जो उस वक्त कांवड़ यात्रा पर गए हुए थे।हरिद्वार में हुआ था झगड़ा, उसी से जुड़ा है हत्या का शकजवान के परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले जब कृष्ण कुमार हरिद्वार कांवड़ लेने गया था, तब उसका कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था।पिता के मुताबिक, ये झगड़ा इतना बढ़ गया था कि बात गाली-गलौज तक पहुंच गई थी। उनका मानना है कि यही झगड़ा बाद में इस खूनखराबे की वजह बना।गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस को हत्या की पूरी कहानी उसी हरिद्वार वाले झगड़े से जुड़ी लग रही है।पुलिस ने तीनों संदिग्धों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और चार टीमें इस केस की जांच में लगी हुई हैं।घर से बाहर बुलाकर मारी गोली, रात 1 बजे हुई वारदातबात करें वारदात की, तो ये घटना बीती रात करीब 1 बजे की है। जवान दिनभर अस्पताल में पत्नी के पास था, जो हाल ही में मां बनी थी।रात को वो घर लौटा और आराम कर रहा था। तभी किसी ने उसे घर से बाहर बुलाया। बातचीत के बहाने पहले बहस हुई, फिर सीधे गोली मार दी गई।परिजन गोली की आवाज सुनकर बाहर दौड़े और तुरंत जवान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।4 दिन पहले ही बना था पिता, परिवार में मातमबात करें जवान के परिवार की, तो पत्नी ने महज 4 दिन पहले बेटे को जन्म दिया था। पत्नी अभी भी अस्पताल में भर्ती है और परिवार का हाल बुरी तरह बिगड़ा हुआ है। जवान की सात साल पहले शादी हुई थी और उसका एक और बेटा भी है, जिसकी उम्र करीब 6 साल है।जवान करीब 11 साल से CRPF में सेवा दे रहा था और इस वक्त छत्तीसगढ़ में तैनात था। छुट्टी लेकर वो खासतौर पर पत्नी की डिलीवरी के समय घर आया था।परिवार के लिए ये वक्त बहुत खास और खुशी भरा होना था, लेकिन अब मातम में बदल गया है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
दिल्ली: बीमार का इलाज क्या होगा जब अस्पताल ही बीमार! सफदरजंग के गलियारे में भर गया बरसाती पानी Jul 31, 2025 Read More
SDM Rinku Singh Rahi Transfer: ‘कुछ लोग बौखला गए थे’, अफसर बोले, 'ये सिर्फ गंदगी की बात नहीं थी’ Jul 31, 2025 Read More
‘महावतार नरसिम्हा’ का धमाका! 400 करोड़ कमाने वाली ‘सैयारा’ को छठे दिन ही पछाड़ा Jul 31, 2025 Read More