“जिस धरती को खून-पसीने से सींचा, क्या इस बार उसका हक वक़्त पर मिलेगा?” हर बार किस्त के आने से ठीक पहले यही सवाल लाखों किसानों के मन में घूमता है।बच्चों की फीस हो, बीज की खरीद हो या किसी बकाया कर्ज की भरपाई - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की अगली किस्त का इंतज़ार देशभर के किसानों के लिए सिर्फ 2000 रुपये की रकम नहीं, बल्कि राहत की सांस है।अब खबर ये है कि PM-KISAN की 20वीं किस्त आज यानी 18 जुलाई 2025 को किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है।सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार की तरफ से तैयारी पूरी हो चुकी है और Direct Benefit Transfer (DBT) के ज़रिए ये पैसा सीधे किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खातों में भेजा जाएगा।इस स्कीम के तहत अभी तक 19 किस्त किसानों को मिल चुकी हैं। यानी करीब 38,000 रुपये हर योग्य किसान को सरकार अब तक दे चुकी है। अब बारी है 20वीं किस्त की, जिसका इंतज़ार करोड़ों किसानों को बेसब्री से है।PM-KISAN स्कीम क्या है?साल 2019 में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) स्कीम लॉन्च की थी।इस स्कीम के तहत देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 रुपये की मदद दी जाती है। ये रकम 2000-2000 की तीन किस्तों में हर चार महीने में उनके बैंक खातों में भेजी जाती है।इस स्कीम का मकसद साफ था, किसानों को सीधी आर्थिक मदद देना ताकि वो खेती से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा कर सकें और कर्ज से थोड़ा राहत पा सकें।तैयार रहिए! आज आ सकती है अगली किस्त18 जुलाई की सुबह से ही किसान अपने बैंक मैसेज, PM-KISAN पोर्टल, और CSC सेंटर पर जाकर अपने स्टेटस चेक कर रहे हैं।हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल टाइम तो नहीं बताया गया है, लेकिन पिछले रिकॉर्ड्स को देखकर माना जा रहा है कि दोपहर तक राशि ट्रांसफर हो सकती है।अगर आपने आवेदन कर रखा है और 19वीं किस्त मिल चुकी है, तो इस बार भी पैसा आने की पूरी उम्मीद है। लेकिन अगर e-KYC या लैंड रिकॉर्ड से जुड़ी कोई गड़बड़ी है, तो आपकी किस्त रुक सकती है।अपना PM-KISAN स्टेटस ऐसे चेक करें:सबसे पहले https://pmkisan.gov.in पर जाएं।होमपेज पर दिख रहे ‘Beneficiary Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें।अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, यहां आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर में से कोई एक डालें।नीचे दिए गए कैप्चा कोड को सही-सही भरें।फिर ‘Get Data’ बटन पर क्लिक करें।अब आपकी स्क्रीन पर आपकी सभी किस्तों की जानकारी दिखेगी, किस तारीख को कितनी राशि ट्रांसफर हुई और किस बैंक खाते में गई।अगर आपकी किस्त अभी तक ट्रांसफर नहीं हुई है, तो भी घबराएं नहीं। कई बार स्टेट बैंक या अन्य बैंकों में कुछ घंटों की देरी हो सकती है।अगर किस्त नहीं आई तो क्या करें?सबसे पहले e-KYC स्टेटस चेक करें।अगर बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो निकटतम CSC सेंटर पर जाकर इसे ठीक करवाएं।ज़मीन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स (खसरा-खतौनी) अपडेट हैं या नहीं, ये भी चेक करें।किसी भी दिक्कत की स्थिति में आप PM-KISAN हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं।1 करोड़ से ज्यादा किसान होंगे फायदे मेंसरकारी डेटा के अनुसार इस स्कीम से अभी तक 12 करोड़ से ज्यादा किसान जुड़ चुके हैं, जिनमें से लगभग 1.5 करोड़ से अधिक किसान बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से हैं।ये वही राज्य हैं जहां खेती पर परिवार की रोज़ी-रोटी टिकी है। ऐसे में एक किस्त का भी टाइम पर मिलना बड़ी राहत साबित होता है।हर बार की तरह इस बार भी उम्मीद है कि सरकार 20वीं किस्त का पैसा टाइम से देगी। लेकिन ये भी सच है कि ये सिर्फ स्कीम का पैसा नहीं, बल्कि उस किसान के भरोसे का सवाल है, जिसने धरती में बीज तो बो दिया है, लेकिन अब आसमान से बारिश और सरकार से वादा निभने का इंतज़ार कर रहा है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment