देश के सबसे बड़े शेयर बाजारों में से एक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को मंगलवार को एक धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें इमारत में IED और RDX जैसे विस्फोटक लगाए जाने की बात कही गई।ई-मेल में दोपहर 3 बजे विस्फोट की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ता (Bomb Detection and Disposal Squad - BDDS) तुरंत हरकत में आया।पूरी इमारत और आसपास के परिसर की सघन जांच की गई, लेकिन किसी प्रकार का कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।धमकी ई-मेल से मचा हड़कंपमंगलवार को BSE की सुरक्षा टीम को एक ई-मेल प्राप्त हुआ जो "कॉमरेड पिनाराई विजयन" नाम की मेल आईडी से भेजा गया था।इस मेल में लिखा था कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में चार IED और RDX लगाए गए हैं और यह विस्फोट दोपहर 3 बजे अंजाम दिया जाएगा।इस ई-मेल के मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तत्काल BSE प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और साथ ही बम स्क्वॉड भी रवाना कर दिया गया। लोगों को सतर्क किया गया, कुछ हिस्सों में एहतियातन आवाजाही पर भी रोक लगाई गई।पुलिस और बम स्क्वॉड की कार्रवाईबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के परिसर और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली गई। बम स्क्वॉड ने एक-एक कोना खंगाल डाला।मेटल डिटेक्टर, एक्स-रे मशीन और विस्फोटक सूंघने वाले डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी अभियान करीब दो घंटे चला। इस दौरान किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह ई-मेल किसी शरारती तत्व द्वारा भय फैलाने के इरादे से भेजा गया लगता है।हालांकि, इसे हल्के में नहीं लिया गया और सभी जरूरी जांच व सुरक्षा उपाय किए गए हैं।MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई FIRमुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। प्रारंभिक जांच में यह ई-मेल गूगल आधारित एक फ्री मेल अकाउंट से भेजा गया था, लेकिन इसके पीछे किसका हाथ है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।पुलिस तकनीकी सहायता और IP ऐड्रेस की ट्रेसिंग के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियांबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इससे पहले भी समय-समय पर इस तरह की धमकियां मिलती रही हैं।हालांकि अधिकतर मामले झूठे निकले हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से हर बार इन्हें गंभीरता से लिया जाता है।BSE जैसी महत्वपूर्ण संस्था पर अगर जरा सी भी आंच आती है तो उसका सीधा असर देश की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता पर पड़ सकता है।यही कारण है कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ऐसे मामलों को पूरी सख्ती और तत्परता से निपटाती हैं।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment