अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने सैकड़ों परिवारों को उजाड़ दिया। उन्हीं में से एक हैं आगरा के अकोला कस्बे के रहने वाले नीरज लवानिया का परिवार। हादसे से ठीक पहले नीरज ने अपने बड़े भाई को कॉल किया था, जो अब उनका आखिरी कॉल साबित हुआ।“भइया जी, लंदन घूमने जा रहा हूं…”नीरज लवानिया अहमदाबाद के बड़ोदरा में एक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वे अपनी पत्नी अपर्णा लवानिया के साथ लंदन टूर पर जा रहे थे।1.30 बजे की फ्लाइट पकड़ने से पहले उन्होंने अपने बड़े भाई सतीश लवानिया को फोन किया और बताया, “भइया जी, लंदन घूमने जा रहा हूं। 28 की वापस आऊंगा।”हादसे की खबर से मच गया कोहरामनीरज का परिवार आगरा में रहता है। जैसे ही अहमदाबाद विमान हादसे की खबर टीवी और मोबाइल पर ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर आई, बड़े भाई सतीश लवानिया ने घबराकर तुरंत नीरज की बेटी को कॉल किया।तभी उन्हें पता चला कि उनके छोटे भाई और भाभी उसी फ्लाइट में थे जो क्रैश हो गई।गांव में पसरा मातमजैसे ही अकोला गांव को हादसे और नीरज के उसमें शामिल होने की जानकारी मिली, पूरे गांव में मातम छा गया।ग्रामीण, रिश्तेदार और शुभचिंतक नीरज के घर पहुंचने लगे। नीरज की बेटी अहमदाबाद पहुंच चुकी है, जबकि परिवार भी तत्काल वहां के लिए रवाना हो गया है।“खुश होकर गया था भाई…”सतीश लवानिया ने भावुक होते हुए कहा, “नीरज बहुत खुश था। पहली बार लंदन जा रहा था। उसे नहीं पता था कि ये यात्रा आखिरी होगी। मैंने उसे कहा था, अच्छे से जाना… लेकिन किसे पता था ये आखिरी बार बात हो रही है।”आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
कोलकाता लॉ कॉलेज केस: कॉलेज में मनमानी, लड़कियों को ब्लैकमेल, मनोजित मिश्रा का गंदा राज खुला! Jun 30, 2025 Read More
ट्रंप का कनाडा को अल्टीमेटम: डिजिटल टैक्स हटाओ तो बात करेंगे, वरना रुकेंगे सौदे! Jun 30, 2025 Read More