भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने हाल ही में अपने पति और साथी खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से तलाक लेने का फैसला लिया है। इस खबर ने उनके फैंस और खेल जगत को हैरान कर दिया है।दोनों की शादी को अभी 7 साल ही हुए थे और लंबे वक्त तक उनका रिश्ता एक आदर्श कपल की तरह देखा जाता था।ऐसे में जब साइना ने सोशल मीडिया पर तलाक की पुष्टि की, तो लोग यह जानने लगे कि अब उनकी निजी और पेशेवर ज़िंदगी किस दिशा में जाएगी।इसी बीच लोगों में यह भी उत्सुकता है कि आखिर साइना नेहवाल की कुल संपत्ति कितनी है।क्या वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं? क्या तलाक के बाद उनके करियर या लाइफस्टाइल पर कोई असर पड़ेगा? आइए जानते हैं इस स्टार शटलर की दौलत और उपलब्धियों की पूरी कहानी।कितनी है साइना नेहवाल की नेटवर्थ?मीडिया रिपोर्ट्स और पब्लिक डेटा के मुताबिक, साइना नेहवाल की कुल संपत्ति लगभग ₹40 से ₹50 करोड़ के बीच है।यह रकम उन्होंने अपने लंबे और सफल बैडमिंटन करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, सरकारी इनामों और कई बिज़नेस इन्वेस्टमेंट्स से कमाई है।साइना का करियर शानदार रहा है। वह भारत की पहली महिला शटलर हैं जिन्होंने ओलंपिक में बैडमिंटन में मेडल जीता, 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक। इसके अलावा, वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी रजत और कांस्य जीत चुकी हैं।उनके नाम कई सुपर सीरीज़ खिताब और राष्ट्रमंडल खेलों में भी गोल्ड मेडल दर्ज हैं। उनकी ये उपलब्धियां उन्हें सिर्फ मेडल ही नहीं, बल्कि मोटे इनाम और स्पॉन्सरशिप डील्स भी दिलाती रहीं।ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाईसाइना कई बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं। इनमें हर्बालाइफ न्यूट्रिशन, स्टार स्पोर्ट्स, ओमेगा वॉचेस और टाटा मोटर्स जैसे नाम शामिल हैं। इन ब्रांड डील्स से उनकी सालाना इनकम करोड़ों में होती थी।खेल मंत्रालय और राज्य सरकारों ने भी उन्हें अलग-अलग टूर्नामेंट जीतने पर इनाम और नकद राशि दी थी।तेलंगाना सरकार और हरियाणा सरकार ने उन्हें ज़मीन और नकद इनाम भी दिए थे, जिससे उनकी संपत्ति और मजबूत हुई।लग्जरी लाइफस्टाइल और प्रॉपर्टीसाइना की दौलत सिर्फ ब्रांड और इनाम तक सीमित नहीं है। उनके पास हैदराबाद और मुंबई में आलीशान घर हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद में उनका घर बेहद लग्जरी सुविधाओं से लैस है। उनके पास BMW और Audi जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं।वो हेल्थ और फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहती हैं और अक्सर महंगे फिटनेस इक्विपमेंट्स और न्यूट्रिशनल प्रोडक्ट्स पर खर्च करती हैं। इसके अलावा, उन्होंने कुछ म्यूचुअल फंड और स्टार्टअप्स में भी इन्वेस्टमेंट किया है।पति से लंबे समय से था रिश्तासाइना और पारुपल्ली कश्यप की लव स्टोरी बैडमिंटन कोर्ट से ही शुरू हुई थी। दोनों ने एक ही कोच पुलेला गोपीचंद के अंडर ट्रेनिंग ली थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और 2018 में दोनों ने शादी कर ली।कई बार दोनों को एक-दूसरे के मैचों में सपोर्ट करते देखा गया। सोशल मीडिया पर भी दोनों की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद करते थे। इस वजह से उनका तलाक फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा।हालांकि, साइना ने अपने पोस्ट में लिखा कि ये फैसला आपसी सहमति से लिया गया है और वह चाहती हैं कि लोग इस फैसले का सम्मान करें।करियर पर नहीं पड़ा असरतलाक के बावजूद साइना ने अपने प्रोफेशनल करियर पर कोई ब्रेक नहीं लिया है। वह अभी भी बैडमिंटन से जुड़ी हुई हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं।कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि वह कोचिंग या स्पोर्ट्स एडवोकेसी की दिशा में भी आगे बढ़ सकती हैं।वो पहले ही खेल रत्न और पद्म भूषण जैसे बड़े सम्मान जीत चुकी हैं और युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं।तलाक की खबर भले ही उनकी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में आई हो, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वो प्रोफेशनल और आर्थिक रूप से पूरी तरह से मजबूत हैं।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment