अगर आप पुरानी फिल्मों और गानों में रूचि रखते हैं तो आपको 1958 की मशहूर फिल्म ‘फिर सुबह होगी’ का गीत तो याद ही होगा, “वो सुबह कभी तो आएगी…”।अब लगता है, वो सुबह दिल्ली की सियासत में आखिरकार आ ही गई, 27 साल बाद बीजेपी ने राजधानी में सत्ता का स्वाद चखा है।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ लेते ही एक्शन मोड में आकर यमुना आरती और कैबिनेट मीटिंग जैसे प्रतीकात्मक कदम भी उठाए, जिससे ये संकेत दिया गया कि बदलाव की शुरुआत हो चुकी है।लेकिन, गौर करने वाली बात ये है कि सिर्फ तस्वीरें और घोषणाएं ही काफी नहीं होतीं। असली चुनौती तो दिल्ली को सचमुच “विकसित राजधानी” बनाने की है, और इसके रास्ते में ऐसी कई बाधाएं हैं, जिन्हें हटाए बिना “सुबह की ताजगी” सिर्फ एक भ्रम बनकर रह जाएगी।अवैध कॉलोनियां: दिल्ली के विकास की सबसे बड़ी उलझनदरअसल, दिल्ली में जितनी तेजी से जनसंख्या बढ़ी, उतनी ही तेजी से अवैध कॉलोनियों की संख्या भी बढ़ती चली गई।आज भी राजधानी में 1,700 से ज्यादा ऐसी कॉलोनियां हैं, जहां न सड़कें ठीक हैं, न सीवर लाइन, न जलापूर्ति पक्की है और न बिजली का ठीक-ठाक ढांचा।दिलचस्प बात ये है कि दिल्ली का सबसे बड़ा वोटबैंक यहीं बसता है, मध्यवर्ग, जो मजबूरी में इन कॉलोनियों में जीवन बसर कर रहा है।इन कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया 1977 से जारी है, लेकिन अब तक आधे से ज्यादा काम अधूरा है।रेखा गुप्ता सरकार के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यही है, क्या ये अवैध कॉलोनियां कभी असली विकास देख पाएंगी?झुग्गियां: जहां अब भी सिर्फ सपनों का बसेरा हैइसके अलावा, राजधानी की झुग्गी बस्तियां भी एक और बड़ी चुनौती हैं। यहां आज भी करीब 20 लाख लोग रहते हैं, जो या तो घरेलू नौकर हैं या दिहाड़ी मजदूर।“जहां झुग्गी, वहां मकान” योजना के तहत कुछ कदम जरूर उठाए गए, लेकिन अब भी ये संख्या ऊंट के मुंह में जीरे जैसी है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1600 परिवारों को घर मिलना शुरुआत तो है, पर खत्म नहीं। जब तक इन मलिन बस्तियों को पक्के आवास में नहीं बदला जाएगा, तब तक दिल्ली को “कॉस्मोपॉलिटन” कह पाना मुश्किल है।अव्यवस्थित आधारभूत ढांचा: राजधानी या कस्बा?वैसे तो राजधानी होने के नाते दिल्ली से उम्मीद होती है कि वो हर मायने में ग्लोबल शहर जैसी दिखे। लेकिन हकीकत कुछ और कहती है।पानी की मांग 129 करोड़ गैलन, आपूर्ति सिर्फ 96.9 करोड़हर बारिश में सड़कें तालाब बन जाती हैंबिजली की मांग लगातार बढ़ रही है लेकिन वितरण नेटवर्क जर्जर हैयातायात व्यवस्था, खासकर पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में, पूरी तरह चरमराई हुई हैदिल्ली जल बोर्ड की हालिया रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली हरियाणा, यूपी और पंजाब से पानी मांगती है।रेखा गुप्ता खुद हरियाणा से आती हैं, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनके राज्य से सहयोग कितना मिलता है।क्या मास्टर प्लान 2041 से दूर होंगी दिल्ली की मुश्किलें?एक और पहलू ये है कि डीडीए का मास्टर प्लान 2041 तैयार है, जिसमें 20 साल में पूरी राजधानी का कायाकल्प करने की बात है।लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि अभी तक प्लान 2021 भी पूरी तरह लागू नहीं हो पाया।वहीं, 2041 मास्टर प्लान की बात करें तो इसमें कई बेहतरीन बातें शामिल हैं, जैसे कि:ग्रीन एरिया का विस्तारजल संरक्षणमिक्स लैंड यूज़पीने के पानी की पुख्ता योजनाआवागमन को आसान बनानापर फिर अब असली सवाल ये है कि क्या इन सब पर ठोस अमल हो पाएगा? या फिर ये प्लान भी सिर्फ फाइलों में ही सिमट जाएगा?धार्मिक स्थल और राजनीतिक अड़चनेंइसके अलावा, विकास के रास्ते में कानूनी पेच और धार्मिक आस्थाएं भी रुकावट बनती हैं।भजनपुरा, मौजपुर, कस्तूरबा नगर जैसे इलाकों में सड़क किनारे बने धार्मिक स्थल ट्रैफिक और अव्यवस्था की बड़ी वजह हैं।लेकिन इन्हें हटाना इतना आसान भी नहीं, क्योंकि मामला सीधे-सीधे लोगों की आस्था से जुड़ा है।वादों का अमल: पहली परीक्षाहालांकि, रेखा गुप्ता सरकार ने पहले ही दिन ये साफ कर दिया था कि 300 यूनिट फ्री बिजली, 20 हजार लीटर पानी, ₹5 में अटल कैंटीन, महिलाओं को ₹2500, और बसों में मुफ्त यात्रा जैसे वादों को निभाया जाएगा।मगर, इन्हें पूरा करना एक तरफ और विकास के असली एजेंडे पर डटे रहना दूसरी तरफ।मुफ्त योजनाएं तत्काल राहत तो देती हैं, लेकिन अगर मूलभूत ढांचे में सुधार नहीं हुआ, तो नई सुबह की रौशनी फिर पुराने अंधेरों में डूब सकती है।अब इरादों को जमीनी हकीकत में बदलने की बारीइसमें कोई दोराय नहीं कि रेखा गुप्ता के आने से दिल्ली में राजनीतिक समीकरण बदल चुके हैं, लेकिन राजधानी की किस्मत बदलने के लिए केवल इरादे नहीं, ठोस क्रियान्वयन, पारदर्शिता और तेज़ फैसलों की जरूरत है।नई सरकार को अब “विकसित दिल्ली” का खाका खींचने के साथ-साथ उसे सही समय पर रंगों से भरने की भी जिम्मेदारी उठानी होगी।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
2026 में आएगी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म, राकेश मारिया की जिंदगी पर होगी बेस्ड, जॉन अब्राहम लीड रोल में Jul 30, 2025 Read More
WCL 2025: स्टुअर्ट बिन्नी ने 238 की स्ट्राइक रेट से मचाया धमाल, 81 गेंदों में इंडिया चैंपियंस ने ठोके 148 रन Jul 30, 2025 Read More
कंबोडिया की वो 5 चीजें जो दुनिया में किसी और देश के पास नहीं, असली दौलत यही है। Jul 30, 2025 Read More
Russia-Japan Earthquake: 8.8 की तीव्रता से थर्राया इलाका, समुद्र में उठीं सुनामी की लहरें, खतरे में हजारों जिंदगियां Jul 30, 2025 Read More