15 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए जरूरी हुआ आधार OTP, जानिए पूरा प्रोसेस!

भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले लोगों के लिए 15 जुलाई यानी आज से एक अहम बदलाव लागू हो गया है। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार आधारित OTP ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।


यह बदलाव खासतौर पर टिकटों की कालाबाज़ारी और फर्जी बुकिंग को रोकने के मकसद से किया गया है।


IRCTC की वेबसाइट और ऐप दोनों पर बुकिंग के वक्त अब यह प्रक्रिया जरूरी होगी, जिससे एजेंट्स का एकाधिकार भी खत्म होगा और आम यात्रियों को ज्यादा मौके मिलेंगे।


क्यों किया गया यह बदलाव?


रेलवे बोर्ड और IRCTC को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि तत्काल टिकट बुकिंग खुलते ही कुछ सेकेंड में सारी सीटें खत्म हो जाती हैं।


इसकी वजह थी एजेंट्स और दलालों द्वारा सॉफ्टवेयर के जरिए भारी मात्रा में टिकट ब्लॉक कर लेना।


इससे आम लोग, जिनके पास कोई खास तकनीकी साधन नहीं होता, टिकट से वंचित रह जाते थे।


अब आधार OTP ऑथेंटिकेशन के जरिए रेलवे यह सुनिश्चित करेगा कि टिकट उसी व्यक्ति के नाम से बुक हो जो खुद यात्रा करने वाला है।


इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और टिकट बुकिंग का सही लाभ आम यात्रियों को मिल सकेगा।


साथ ही, बुकिंग खुलने के पहले 30 मिनट तक एजेंट्स टिकट नहीं बुक कर पाएंगे, जिससे आम यात्रियों को टिकट मिलने के चांस काफी हद तक बढ़ जाएंगे।


OTP कैसे काम करेगा?


अगर आप IRCTC के ज़रिए टिकट बुक करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना होगा। इसके बिना बुकिंग प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी।


लिंकिंग के बाद, जब आप तत्काल टिकट बुकिंग करेंगे, तो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। यह OTP दर्ज करने के बाद ही टिकट बुकिंग कंफर्म होगी।


यही प्रक्रिया टिकट काउंटर पर भी लागू होगी। वहां भी यदि आप तत्काल टिकट लेना चाहते हैं तो आपको आधार देना होगा और उसी नंबर पर आया OTP दर्ज कराना होगा।


यानी, अब पूरी बुकिंग प्रक्रिया आधार और उससे जुड़े मोबाइल नंबर पर निर्भर होगी।


IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे करें लिंक?


IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:


  1. Step 1: अपने ब्राउज़र में irctc.co.in खोलें।

  2. Step 2: अपने IRCTC अकाउंट में लॉग इन करें।

  3. Step 3: ‘My Account’ सेक्शन में जाकर ‘Authenticate User’ विकल्प चुनें।

  4. Step 4: यहां अपनी प्रोफाइल डिटेल दिखाई देगी।

  5. Step 5: आधार नंबर या वर्चुअल ID डालें और 'OTP पर क्लिक करें' चुनें।

  6. Step 6: आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।

  7. Step 7: शर्तें पढ़कर चेक बॉक्स में टिक करें और सबमिट बटन दबाएं।

  8. Step 8: यदि प्रक्रिया सफल रही तो स्क्रीन पर पुष्टिकरण संदेश दिखाई देगा।


अगर OTP नहीं आता या प्रक्रिया विफल रहती है तो आप दोबारा प्रयास कर सकते हैं। कई बार नेटवर्क या सर्वर की समस्या के चलते OTP आने में समय लग सकता है।


OTP पाने के लिए मोबाइल नंबर का लिंक और रिचार्ज जरूरी


बहुत से यात्रियों के आधार कार्ड से उनका पुराना मोबाइल नंबर लिंक होता है, जो अब एक्टिव नहीं होता।


ऐसे में OTP उसी नंबर पर जाएगा, जिससे वे बुकिंग नहीं कर पाएंगे। इसलिए यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो और एक्टिव भी हो।


अगर नंबर लिंक नहीं है या बदलना है तो आप mAadhaar ऐप या नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे।


साथ ही, अगर आपका नंबर कई महीनों से रिचार्ज नहीं है, तो टेलीकॉम कंपनी वह नंबर किसी और को अलॉट कर सकती है। इससे भी OTP मिलने में समस्या आ सकती है।


इसलिए टिकट बुकिंग से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो और वह एक्टिव हो।


आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ।

Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.