1 जुलाई 2025 से देशभर में कई बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और दिनचर्या पर पड़ेगा।रेलवे टिकट से लेकर पैन-आधार लिंकिंग, आयकर रिटर्न, क्रेडिट कार्ड नियम और बैंकिंग चार्ज तक, हर क्षेत्र में कुछ न कुछ बदलेगा।ये बदलाव इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये रोजमर्रा की सेवाओं से जुड़े हुए हैं और इनसे आम उपभोक्ता का सीधा लेना-देना है।पैन के लिए आधार जरूरीअब से कोई भी व्यक्ति अगर नया पैन कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे अपना आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। सीबीडीटी (Central Board of Direct Taxes) ने इसे लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।साथ ही जिन लोगों का पहले से पैन कार्ड है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा, नहीं तो उनका पैन निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा।तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमरेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए आधार सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है। अब से कोई भी व्यक्ति तत्काल टिकट तभी बुक कर पाएगा जब उसका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा हो।इसके अलावा, 15 जुलाई से सभी टिकट बुकिंग (ऑनलाइन या ऑफलाइन) के लिए 2-स्तरीय प्रमाणीकरण की व्यवस्था लागू होगी। यानी एक OTP आएगा, जिसे डालने के बाद ही टिकट बुकिंग संभव होगी।रेल टिकट हो गया महंगारेल मंत्रालय ने यात्री किराए में भी वृद्धि की घोषणा कर दी है। 1 जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-AC क्लास का किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ जाएगा, जबकि AC क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। इसका असर लंबी दूरी के यात्रियों पर सीधा पड़ेगा।ITR की तारीख बढ़ाई गईआयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए ITR फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है।यह फैसला उन लोगों के लिए राहत भरा है जो अब तक दस्तावेज़ इकट्ठा नहीं कर पाए थे या किसी कारणवश समय पर फाइलिंग नहीं कर सके थे।क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलावSBI ने अपने प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स जैसे SBI Elite, Miles Elite और Miles Prime को लेकर नए बदलाव लागू किए हैं। अब इन कार्ड्स के जरिए एयर टिकट बुक करने पर मिलने वाला एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस बेनिफिट बंद कर दिया जाएगा।साथ ही मासिक न्यूनतम देय राशि (MAD) की नई गणना पद्धति भी लागू होगी। इससे उन ग्राहकों पर प्रभाव पड़ेगा जो पूरे बिल का भुगतान नहीं करते और केवल न्यूनतम रकम अदा करते हैं।ICICI बैंक ने ATM चार्ज बढ़ाएआईसीआईसीआई बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क बढ़ा दिए हैं। अब ग्राहकों को हर महीने सिर्फ 5 फ्री ट्रांजेक्शन मिलेंगे। इसके बाद हर बार कैश निकालने पर ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन देने होंगे।हालांकि, बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।यदि ग्राहक किसी अन्य बैंक के एटीएम का उपयोग करते हैं तो मेट्रो शहरों में सिर्फ 3 और गैर-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजेक्शन ही मिलेंगे। इसके बाद मेट्रो में ₹23 और अन्य शहरों में ₹8.5 चार्ज लगेगा।कुल मिलाकर देखें तो 1 जुलाई से लागू होने वाले ये नियम आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे।जरूरी है कि लोग इन बदलावों को लेकर जागरूक रहें ताकि समय रहते जरूरी काम पूरे किए जा सकें और किसी भी असुविधा से बचा जा सके।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
जापान यात्रा पर पीएम मोदी: हिंद-प्रशांत में शांति और साझेदारी को मिलेगा नया आयाम Aug 26, 2025 Read More
आरएसएस गीत विवाद पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का माफीनामा, बोले – “मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं” Aug 26, 2025 Read More